सम्बलपुर, दिनांक: 5.5.2020, महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड(एमसीएल) की ओर से वैश्विक महामारी करोना को मात देने के लिए बरगढ जिले के विभिन्न गॉंव हेतु 10,000 मास्क प्रदान किया गया । उक्त 10,000 मास्क सम्बलपुर के अग्रणी स्वेच्छा सेवी संस्थान ‘सम्बलपुर यूथ’ के माध्यम से बरगढ जिले के विभिन्न गॉंव के ग्रामवासियों में वितरण हेतु प्रदान किया गया है ।
.