सम्बलपुर, 15 जून, 2020 : आज महानदी कोलफील्डस लिमिटेड में आनन्द विहार चिकित्सालय द्वारा विश्व रक्त दान दिवस के अवसर पर 15 जून , 2020 को रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया ।
एमसीएल के निदेशक (कार्मिक) श्री केशव राव ने रक्त दान शिविर का उदघाटन किया जो कि एमसीएल के चिकित्सालय एवं बीमसार के पैरामेडिकॉल स्टाफ एवं रेडक्रास सोसाइटी आदि के सहयोग से उक्त रक्त दान शिविर का सफल आयोजन किया गया ।
उदघाटन के अवसर पर एमसीएल के चिकित्सा सेवा प्रमुख डा0 देवाशिष गुप्ता , शिशु विशेषज्ञ डॉ0 नीरा गुप्ता, डॉ0 जे के मिश्रा, डॉ0 विबेक जेना, डॉ0 सायम भट्टाचार्य,डॉ0 जूजा हर्षिता आदि उपस्थित थे ।
उक्त शिविर में एमसीएल के अधिकारियों/ कर्मचारियों तथा उनके गृहणियों ने सामाजिक तथा जनकल्याण कार्यों के लिए 61 यूनिट रक्त दान किया जिसमें एमसीएल के 10 गृहणियों ने इस शिविर में बढ चढ कर रक्त दान किया ।
