संबलपुर (ओडिशा), 2 मई, 2020:: श्री बबन सिंह ने दिनांक 30.04.2020 को कोल इण्डिया एवं भारत सरकार का एक अग्रणी अनुषंगी कंपनी महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) के चतुर्थ पूर्णकालीन निदेशक (तकनीकी / परियोजना एवं योजना) के रूप में कार्यभार संभाला है ।
श्री बबन सिंह ने धनबाद के प्रतिष्ठित इंडियन स्कूल आफ माइन्स से वर्ष 1985 में स्नातक (खनन) की उपाधी हासिल की है । श्री सिंह 35 साल के लंबे कैरियर में कोल इण्डिया के अनुषंगी कंपनी में विभिन्न पद पदवी में रहकर कई उल्लेखनीय कार्य है । सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल), झारखण्ड एवं और साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल),-छत्तीसगढ़ में कई भूमिगत और खुली खदान परियोजनाओं में काम किया है ।
भारत सरकार के मंत्रि मंडल (एसीसी) की नियुक्ति समिति द्वारा अनुमोदन मिलने के बाद श्री सिंह, निदेशक (तकनीकी) के रूप में एमसीएल में योगदान दिया है । इसके पहले श्री सिंह एसईसीएल के चिरिमिरी क्षेत्र के महाप्रबंधक के रूप में अवस्थापित थे ।
मानव संसाधन में एमबीए की डिग्री हासिल करनेवाले श्री सिंह, इटली, फ्रांस, वेनिस, एम्स्टर्डम, फ्लोरेंस व रोम जैसे विभिन्न यूरोपीय देशों का दौरा कर खनन क्षेत्र में काफी अनुभाव प्राप्त किये हैं। उन्होंने चीन में आयोजित इण्डियान माइनिंग कांग्रेस का भी प्रतिनिधित्व किया हैं। एमसीएल परिवार उनके सफल कार्यकाल के लिए कामना करता है ।