संबलपुर , 04.06.2020, भारत सरकार के कोयला मंत्रालय के मार्गदर्शन से सम्बलपुर रेलवे स्टेशन होकर गुजरने वाली विशेष श्रमिक ट्रेनों से घर लौट रहे प्रवासी मजदूरों के बीच महानदी कोलफील्ड्स लि0(एमसीएल) ने तीसरा दिन भी सूखा भोजन के 1600 पैकेट एवं 1600 पानी की बोतलें प्रदान की । प्रवासी मजदूर भाई कोई भी भूखा न रहे, इसी उद्देश्य से एमसीएल की ओर से आज तीसरा दिन सूखा खाद्य पैकेट रेलवे प्रशासन को प्रदान किया गया है । एमसीएल की सीएसआर के तहत सूखा भोजन व पानी की बातलें प्रदान की जा रही है ।