Odisha news

एमसीएल ने सम्‍बलपुर रेलवे को प्रवासी मजदूर की सेवा के लिए सूखा भोजन प्रदान किया

0

संबलपुर 04.06.2020भारत सरकार के कोयला मंत्रालय के मार्गदर्शन से सम्‍बलपुर रेलवे स्‍टेशन होकर गुजरने वाली विशेष श्रमिक ट्रेनों से घर लौट रहे प्रवासी मजदूरों के बीच महानदी कोलफील्‍ड्स लि0(एमसीएल) ने तीसरा दिन भी सूखा भोजन के 1600 पैकेट एवं 1600 पानी की बोतलें प्रदान की ।  प्रवासी मजदूर भाई कोई भी भूखा न रहे, इसी उद्देश्‍य से एमसीएल की ओर से आज तीसरा दिन सूखा खाद्य पैकेट रेलवे प्रशासन को प्रदान किया गया है । एमसीएल की सीएसआर के तहत सूखा भोजन व पानी की बातलें प्रदान की जा रही है ।

Leave A Reply