Odisha news

एमसीएल जागृति महिला मण्‍डल ने गर्मी में राहगीरों को सेवा देने के लिए प्‍याऊ खोला

0

संबलपुर : हर वर्ष की भॉंति इस वर्ष भी एमसीएल की जागृति महिला मण्‍डल द्वारा तपती गर्मी में राहगीरों को शीतल पेय जल पिलाने के लिए प्‍याऊ खोला गया है । इस प्‍याऊ को जागृ‍ति महिला मंडल की अध्‍यक्षा श्रीमती मंजुला शुक्‍ला ने उदघाटन किया । मण्‍डल की सदस्‍याओं ने राष्ट्रीय राजमार्ग 6 के पास पीसी ब्रिज  ‘बुर्ला चौक’  पर एवं आनन्‍द विहार चौक पर प्‍याऊ लगाए हैं ।

महिला मंड़ल की उपाध्‍यक्षाऍं श्रीमती पद्मजा सिंह, श्रीमती पद्मनी वासुदेवन के मार्गदर्शन से प्‍याऊ महीने भर राहगीरों के सेवा के लिए चलाई जायेगी ।

जागृति महिला मंडल की सचिव श्रीमती सुषमा कल्‍ला,संयुक्‍त सचिव श्रीमती अलका मेहरा, कोषाध्‍यक्ष श्रीमती रेणु पाण्‍डेय एवं जागृति महिला सभा की सचिव श्रीमती पुनम सिंह एवं मंडल की अन्य सदस्याओं व आनन्‍द ि‍विहार लेडिज क्‍लब की सदस्‍याओं ने प्‍याऊ उदघाटन पर राहगीरों को शर्बत व शीतल जल पिलाया । सभी ने इस नेक काम में अपनी सहायता की हॉंथ बढाए ।

Har Ghar Tiranga

Leave A Reply