Odisha news

एमसीएल के कर्मियों द्वारा कोविड योद्धाओं को उत्‍साहित करने व उनके त्‍याग को सम्‍मान देने के लिए ‘‘ वन्‍दे उत्‍कळ जननी ’’ जातिय संगीत का गान किया गया

0

सम्‍बलपुर, दिनांक : 30.5.2020 : ओडि़शा के माननीय मुख्यमंत्री, श्री नवीन पटनायक के आह्वान पर, एमसीएल के अध्‍यक्ष सह प्रबंधक निदेशक श्री भोलानाथ शुक्‍ला के नेतृत्‍व में ओडिशा राज्य के संबलपुर, अनुगुल, झारसुगुड़ा और सुंदरगढ़ जिले में फैले अपने सभी कार्यालयों के अधिकारियों,कर्मचारियों एवं समस्‍त खनिकों ने सामाजिक दूरी को कायम रखते हुए राज्‍य के कोविड योद्धाओं को उत्‍साहित करने व उनके त्‍याग को सम्‍मान देने के लिए ‘‘ वन्‍दे उत्‍कळ जननी ’’ जातिय संगीत का गान किया ।

एमसीएल के निदेशक(तकनीकी/संचालन) श्री ओ पी सिंह, निदेशक(वित्‍त) श्री के आर वासुदेवन, निदेशक(कार्मिक) श्री केशव राव एवं  निदेशक(तकनीकी/योजना व परियोजना) श्री बबन सिंह एवं एमसीएल के सभी अधिकारियों, कर्मचारिों एवं गृहणियों उपस्थित होकर कोविड योद्धाओं को उत्‍साहित करने व उनके त्‍याग को सम्‍मान देने के लिए ‘‘ वन्‍दे उत्‍कळ जननी ’’ जातिय संगीत का गान किया ।

Nalco

Leave A Reply